top of page
Search

पंजाब सरकार के आने वाले पांच साल

  • Writer: seemavedic
    seemavedic
  • Mar 27, 2022
  • 3 min read

पंजाब में भगवंत मान का शपथ ग्रहण और सरकार का भविष्य


पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत ने सभी लोगों को अचंभित भी किया और सारे देश का ध्यान भी पंजाब की ओर खींचा है।इस चुनाव के बाद भगवंत मान पंजाब के सबसे ताकतवर लीडर के तौर पर उभरे हैं , और पूरी जोर शोर से उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।और तभी से बहुत से राजनीतिक पंडित, पंजाब में भगवंत मान की सरकार को लेकर अलग-अलग तरह से विश्लेषण दे रहे हैं। सभी की दिलचस्पी इसी बात का आकलन करने में है कि एकदम पहली बार,एक आम सा आदमी , प्रशासनिक अनुभव की नितांत कमी के साथ यह सरकार किस तरह से चलायेेगा ।और ढ़ेरों ढेर समस्याओं से जूझ रहे पंजाब को आगे लेकर कैसे जायेगा? (यहां पर आम आदमी से तात्पर्य पार्टी नहीं है क्योंकि वह तो आम होकर भी खास है, अरविंद केजरीवाल पहले से ही प्रशासनिक अधिकारी रहें हैं ।)



आज हम इस लेख में भगवंत मान के शपथ ग्रहण का ज्योतिषीय विश्लेषण करके ,यह जानने का प्रयास करेंगे कि आने वाले 5 वर्षों में इस सरकार की राजनीतिक दक्षता और प्रशासनिक कुशलता तथा कार्यप्रणाली कैसी रहेगी और उसके फल स्वरुप किस प्रकार के परिणाम प्राप्त होंगे।


भगवंत मान ने दिनांक 16 मार्च को भगत सिंह के पैतृक गांव खटकलां में दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करी। यह शपथ ग्रहण मिथुन लग्न में हुआ । लग्न बृहस्पति से दृष्ट है और लग्नेश नवम भाव में बृहस्पति के साथ बैठा है। चंद्रमा तृतीय भाव में बैठकर बुध , बृहस्पति और मंगल से दृष्ट है । अतः यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री निर्भीक और स्वतंत्र निर्णय लेंगे ।और पार्टी अध्यक्ष से उनकी खींचतान और विवाद उत्पन्न हो सकते हैं । एक ओर जहां ग्रह स्थिति से इस बात की पुष्टि होती है कि मुख्यमंत्री का मंत्रिमंडल और विधानमंडल प्रबुद्ध , सहृदय लोगों से युक्त होगा वहीं दूसरी ओर उनसे भी समय-समय पर खींचतान बनी रहेगी ,और इस सरकार में रूठना , मनाना चलता रहेगा,।किसी ने किसी की नाराजगी बनी रहेगी ।


सूर्य की स्थिति यह दिखाती है कि सरकार प्रशासनिक कुशलता और प्रभाव के साथ कार्य करेगी। वही केतु के प्रभाव में मुख्यमंत्री अपने विरोधियों और विपक्षियों के साथ जरा भी सहृदयता से पेश नहीं आएंगे और ऐसा भी दिखता है कि वह कुछ जगहों पर विरोधियों के साथ बदले की कार्रवाई भी करते दिखेंगे ।

लेकिन इस सबके बावजूद भी इस सरकार को उच्च वर्ग, निम्न वर्ग और एससी ,एसटी , सभी का समर्थन प्राप्त होगा। चुनाव के परिणामों ने यह साबित किया है और आगे भी यह जारी रहेगा ।


सरकार चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है और पंजाब सरकार पहले से ही आकंठ कर्ज में डूबी हुई है, और ऐसे में तमाम फ्री की योजनाओं , अनेकों मुफ्त वितरण और आर्थिक सहायता की योजनाओं के कारण धन की अत्यधिक कमी से सरकार जूझती रहेगी।धन की व्यवस्था करना एक मुश्किल काम साबित होगा। राहु ,केतु और शुक्र ,मंगल की स्थिति इसी और इशारा कर रही हैं ।, साथ ही इस शपथ ग्रहण कुंडली में यह भी इशारा है कि सरकार द्वारा उच्च वर्ग पर टैक्स लगाकर आय बढ़ाने का प्रयास होगा।शराब और अन्य नशीले पदार्थों से भी आय बढ़ाने का कार्य निश्चित ही दिखता है।हो सकता है कि सरकार के प्रयासों से विदेशी निवेश के कुछ उपाय‌ सफल हो किंतु हवाला के द्वारा धन के मामलों से सावधान रहने की आवश्यकता होगी।


यहां पर इस ओर भी संकेत मिलता है कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के रिश्ते में अंदरूनी समरसता की कमी रहेगी। ऐसा भी दिखता है कि बहुत बार मुख्यमंत्री , केजरीवाल की अवहेलना करते दिखेंगे और केजरीवाल उनको अपने प्रभाव में लेने का प्रयास करते दिखेंगे।और यह खींचतान कभी मुखर तो कभी दबी छुपी चलती रहेगी।


भगवंत मान के शपथ ग्रहण से ,कुल कर यह इशारा मिलता है कि भले ही खींचतान हो , मुश्किल हो किंतु लगता है कि ‌यह सरकार पांच साल कुशलता पूर्वक पूरा करेंगी।



 
 
 

Recent Posts

See All
शनि का मीन राशि में गोचर और प्रभाव

सौर मंडल के ग्रह मंडल में शनि ग्रह का विशिष्ट महत्व स्थान है और वैदिक ज्योतिष में दीर्घकालिक प्रभाव डालने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्रह...

 
 
 
नवसंवत्सर विक्रम संवत 2082

हिंदू नववर्ष अथवा नवसंवत्सर प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है।इस वर्ष विक्रम संवत 2082 का शुभारंभ रविवार 30 मार्च को  होगा। इस नए...

 
 
 

Comments


SriVastro

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2020 by SriVastro. Proudly created by ADITI THAKUR

bottom of page