##Swatantra Bharat## Model Times## Again Corona ## 4/5 Dec 2020##
🌹🌹🌹 फिर से कोरोना! 🌹🌹🌹
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
कोरोना पर लिखे अपने पिछले लेख "कब जायेगा कोरोना" मे इस विषय पर विस्तृत विश्लेषण किया था कि कोरोना से कब तक मुक्ति मिलेगी । और धीरे धीरे कोरोना कम भी हो रहा था किंतु दीवाली के साथ ही कोरोना के कम होते मामलों में जिस प्रकार बढ़ोत्तरी हुई उसने धीरे धीरे पटरी पर लौट रही गति मे पुन: अवरोध उत्पन्न कर दिया है । लोग फिर से भयभीत एवं आशंकित हो रहे हैं ।
अपने पिछले लेख में हमने इस बात का उल्लेख किया था कि १०/११ नवंबर के आसपास कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं और ऐसा ही देखने को मिला यद्यपि इसका कारण मौसम या त्योहारों पर कंधे से कंधा रगड़ती भीड़ ही क्यों न हो । पुन: यह प्रश्न पूछा जा रहा है कि अब आगे क्या ? पूर्ण रूप से किया हुआ पहले का विश्लेषण स्थूल रूप में अपनी जगह पर ही है ,किंतु अभी हम वर्तमान गृहों की सूक्ष्म स्थिति का सामयिक विश्लेषण कर रहें हैं । देखते हैं सितारों की गति क्या इशारा कर रही है ।
वर्तमान समय मे (१) गुरू ,शनि की राशि मे,सूर्य से प्रभावित हैं ।
(२) शनि अपनी राशि मे होकर सूर्य से प्रभावित हैं ।
(३) सूर्य केतु के साथ होकर शनि से प्रभावित हैं ।
(४) मंगल बृहस्पति के आधिपत्य मे होकर शनि से प्रभावित हैं ।
(५) नवांश मे भी सभी ग्रह आपस में बृहस्पति, शनि, मंगल के प्रभाव मे है ,साथ ही अन्य वर्गो
द्रेष्कोण एवं द्वादशांश मे भी ये प्रभाव दृष्टिगत हैं ।
उल्लेखनीय है कि शुक्र को छोड़ कर सभी ग्रह राहु केतु के प्रभाव मे है ,लगभग कोरोना के प्रारंभ वाली स्थिति ।
तो क्या यह परिस्थिति जहॉ से शुरू हुयी थी वहीं पर फिर आ गयी ? या इसका अर्थ यह है कि चक्र पूरा होने को है । ऐसा प्रतीत होता है कि यह चक्र के पूर्ण होने का ही संकेत है । तो क्या यह समाप्ति से पूर्व दिये की लौ के भड़कने का समय है । और यहीं पर सावधान होने की आवश्यक्ता है क्योंकि ऊंची लपट मार रहा दिया आग लगाकर सब कुछ जला भी सकता है ,वो भी तब जबकि ८०० वर्षों का अभूतपूर्व गुरू एवं शनि का संयोग होने जा रहा है ।( अपने अगले लेख मे इस विषय पर चर्चा करूंगी ) तो पुन: बहुत सतर्क तथा सावधान होने की आवश्यक्ता है ।
११ दिसंबर २० से १५ दिसंबर २० को शुक्र का राशि परिवर्तन वायरस की एक्टिविटी ( कोरोना के अतिरिक्त भी ) को प्रभावित कर सकता है ।
डरें नही,सतर्क एवं अनुशासित रहें , मॉस्क पहनें ,सोशल डिस्टेंसिंग ,हाथ धोना इत्यादि सावधानियां बरततें रहें ,क्योंकि यह शनि देव का क्षेत्र है ,कर्मानुसार फल मिलेंगे ।यदि उपरोक्त कर्मों मे कोताही करी तो उसके फल भुुगतने ही पड़ेंगे ।
१४ दिसंबर २०२० के सूर्यग्रहण के साथ ही १५ दिसंबर २० को सूर्य धनु मे संक्रमण करेंगे और पुन: केतु के प्रभाव मे आ जायेंगे एवं २८ / २९ दिसंबर तक बैक्टीरिया एवं वायरस की एक्टिविटी ( अन्य प्रकार भी ) को गति दे सकते हैं किंतु २४ दिसंबर को मंगल का मेष मे संक्रमण भी केतु के प्रभाव मे आ जायेगा साथ ही गुरू का नीच भंग व शनि से अभूतपूर्व युति कोरोना की वैक्सीन को मूर्त रूप मे सफल होने की घोषणा भी कर सकती है ।बाकि यह युति तो और भी दूरगामी प्रभाव दिखायेगी उसकी चर्चा अगली बार ।
🌹🌹🌹 जय श्री कृष्णा🌹🌹🌹
🏵🏵 सीमा श्रीवास्तव🙏🙏🙏
![](https://static.wixstatic.com/media/4348d4_0b12656733104ac2997d507ac89b548f~mv2.jpg/v1/fill/w_957,h_587,al_c,q_85,enc_auto/4348d4_0b12656733104ac2997d507ac89b548f~mv2.jpg)
Comments